बीकानेर 24 दिसंबर। बीकानेर एनसीसी निदेशालय द्वारा नई दिल्ली में आजादी की विजय श्रंखला और संस्कृतियों का महासंगम के तहत आयोजित स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए बीकानेर की कैडेट अंडर ऑफिसर अभिलाषा राजपुरोहित का चयन हुआ। अभिलाषा राजपुरोहित का एक माह की तैयारी के बाद जयपुर में चयन हुआ। कैडेट ने राजस्थानी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में कालबेलिया नृत्य की छटा बिखेरी कैंप के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेट से मिलकर हौसला अफजाई किया दिल्ली के प्रसिद्ध स्थानों कुतुबमीनार, लोटस टेंपल, इंडिया गेट आदि की विजिट भी करवाई गई। प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा और लेफ्टिनेंट डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ‘ प्रोफेसर ऋचा मेहता ने कैडेट को बधाई और शुभकामनाएं दी।
स्टाफ और कैडेट्स ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।