बीकानेर, 13 दिसंबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एन.सी.सी के अन्तर्गत आयोजित मार्शल आर्ट के तहत पी.एस.टी मार्शल आर्ट अकादमी के टेक्निकल डायरेक्टर रैंसी प्रितम सेन के कुशल निर्देशन में चल रहे सात दिवसीय आत्म सुरक्षा शिविर (06.12.2021 से 13.12.2021) का दिनांक 13.12.23021 को समापन हुआ।
प्राचार्य डा. शिशिर शर्मा और ए.एन.ओ. डा. विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से एन.सी.सी के तहत यह प्रशिक्षण हर वर्ष आयोजित किया जाता है ताकि छात्राओं में आत्म रक्षा के साथ-साथ छेड़-छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाया जा सके जिसमें कैडेट तनुश्री अपूर्वा, सिमरन सोनल, कोमल चैरासिया, साक्षी पारीक, भूमिका स्वामी ने कुशल प्रबन्धन किया और अपनी भागीदारी निभाई।