बीकानेर 28 दिसंबर। बीकानेर के व्यस्ततम मार्ग के ई एम रोड स्थित राधिका स्टोर के बाहर एयर कंडीशन के लगे पंखे मैं शार्ट सर्किट से आग लग गई।
जिसे थोड़ी देर में ही पहुंची दमकल ने पूजा कर आप को काबू में पा लिया इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी दुकान मालिक ने बताया कि दुकान के बाहर बोर्ड के पीछे लगे एसी के पंखे में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसे थोड़ी देर बाद बुझा दिया गया और नुकसान होते होते बच गया।