करमीसर के लोग मिले शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला से

0
477

बीकानेर, 07 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग बीकानेर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर बी डी कल्ला कैबिनेट मंत्री से जयपुर उनके निवास स्थान पर मिला।


लोदरा ने बताया कि करमीसर वार्ड नंबर 23 सड़क निर्माण कार्य और सामुदायिक भवन बनाने तथा कब्रिस्तान के पास रोड निर्माण की मांग तथा बंगला नगर में सीवर लाइन डलवाने विधायक कोटे से अलग-अलग जगह पीने के पानी की पाइप लाइन डलवाने सामुदायिक भवन बनाने शमशान भूमियों की चारदीवारी व कमरे बनाने व सड़क निर्माण विधानसभा विधानसभा क्षेत्र जन समस्याओं को लेकर मिले जिसमें हसन अली गोरी,सुखदेव नाथ सारण, राजेंद्र सुथार लियाकत अली गोरी, सैय्यद अलताफ राजा, गोवर्धन मेघवाल, अभिषेक ,संजय ,रितेश गोयल, आदि उपस्थित थे ।