बीकानेर 23 दिसंबर । रफी कला केंद्र बीकानेर द्वारा महान पार्श्व गायक स्वर्गीय रफी साहब की जयंती के अवसर पर बीकानेर के कलाकारों के द्वारा रफी साहब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती के पूर्व संध्या पर अवसर पर फिल्मी गीतों का एक कार्यक्रम सुबह ना आई शाम ना आई प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अनवर अजमेरी थेकार्यक्रम के अध्यक्ष साबीर पावड़ रहे और संस्था के शेख सलीम ने बताया की कार्यक्रम में अनवर अजमेरी शेख सलीम जवाहर जोशी और सैयद कासिम बीकानेरी सिराजुद्दीन खोखर अनीश रवरादी सिंगर मुनव्वर रफी नवल गोयल के माध्यम से कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन जवाहर जोशी ने किया।