बीकानेर 29 दिसंबर । प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ की तरफ से हर माह कवि बनाम कविता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग संदर्भ को केन्द्र में रखकर हिंदी, उर्दू और राजस्थानी भाषाओं का त्रिभाषा काव्य पाठ कार्यक्रम रखा जाता है।
प्रज्ञालय संस्थान के राजेश रंगा और कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कल 31 दिसंबर 2021 शुक्रवार को नत्थूसर गेट के बाहर नालंदा पब्लिक स्कूल स्थित सृजन सदन में दोपहर 3ः30 बजे कवि बनाम कविता की अगली कड़ी आयोजित की जाएगी। जिसमें नगर के हिंदी उर्दू और राजस्थानी भाषा के रचनाकार पानी, जल और आब पर आधारित अपनी रचनाओं का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा करेंगे मुख्य अतिथि व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि संस्कृतिकर्मी डॉ. फ़ारुक़ चौहान होंगे कार्यक्रम का संचालन क़ासिम बीकानेरी करेंगे।