बीकानेर / जयपुर 12 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित महारैली को राहुल गांधी को सुनने के लिए बीकानेर से कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
शनिवार की रात शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत के नेतृत्व में व बीकानेर के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से कई बसें भरकर जयपुर मैं आयोजित रैली में शामिल होने के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों से हजारों कार्यकर्ता गए। सभा स्थल से पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद , कन्हैया लाल कल्ला, कमल कल्ला, साजिद सुलेमानी, रमजान कच्छावा ,सुशील थिरानी, हाजी असलम पार्षद, बाबू गुज्जर, इरशाद चडवा, एडवोकेट असलम, रक्षित सोनी, दिनेश जोशी,ज़ाकिर क़ादरी, राजा काका व्यास, हरि नायक नंदू जावा मुजीब खिलजी सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।