बीकानेर, 26 दिसंबर । मुस्लिम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 वार्ड नंबर 25 बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित किया गया बीकानेर
आज 26 दिसंबर को फाइनल मैच में कालू क्रिकेट क्लब छिपा समाज व रंगरेज समाज क्रिकेट टीम बीच मैच धरणीधर ग्राउंड मैदान खेला गया।
इस फाइनल मैच में कालू क्रिकेट क्लब छिपा समाज टीम विजेता रही इस फाइनल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैयालाल जी कल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर और नगर निगम की महापौर महोदय सुशीला कंवर जी विशिष्ट अतिथि हाजी मकसूद अहमद साहब पूर्व यूआईटी चेयरमैन व पूर्व उपमहापौर मोहम्मद हारून राठौड़ शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर वह शहर कांग्रेस वरिष्ठ नेता हाजी मौलाबख्श और 25 के पार्षद प्रतिनिधि मुजीबउरहमान व पार्षद पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी व पार्षद मुजाहिद हुसैन और आर ग्रुप के साजिद अली भुट्टा, व हाजी दाऊद मोहम्मद छिंपा और कांग्रेस नेता फिरोज खान फिकरे मिल्लत सोसाइटी के अब्दुल कदीर गोरी व मोहम्मद सईद लोहार व सभी ने विजेता टीम को ट्रॉफी वह चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं ने भी शानदार व्यवस्था की गई जिसमें कार्यकर्ता मोहम्मद सलीम पिंजरा और इरफान हमाल इमरान लोधा फहीम रंगरेज व सुलेमान रंगरेज व अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन सफल बनाने में सहयोग किया।