बीकानेर 22 दिसम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के अर्न्तगत एक दिवसीय किसान एवं पशुपालक मेला शुक्रवार को प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि श्री गोविन्द राम मेघवाल, माननीय मंत्री, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, राजस्थान सरकार मेले के मुख्य अतिथि होंगे। प्रो. आर.पी. सिंह, कुलपति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं प्रो. ए.के. गहलोत संस्थापक व पूर्व कुलपति, राजुवास, बीकानेर विशिष्ट अतिथि रहेंगे। प्रो. सतीश के. गर्ग, कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पशुपालकों को मेले में पशुपालन के साथ-साथ कृषि की उन्नत तकनीकों के प्रदर्शन स्टाल के अवलोकन का मौका मिलेगा। पशुपालकों को मेले में वेटरनरी विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के भेड़, ऊंट एवं अश्व अनुसंधान केन्द्र, केन्द्रीय संस्थान काजरी, शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी के वैज्ञानिकों से विचार गोष्ठी का सीधा लाभ मिलेगा। मेले का वर्चुअल प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जायेगा।