कुश्ती में बीकानेर को गोल्ड सहित तीन मेडल

0
1212

बीकानेर ,20 दिसंबर । इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में पटेल बाल विहार व्यामशाला बीकानेर के तीन पहलवानों ने मेडल पाए हैं। जिला कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनिया ने बताया कि हाल ही में आयोजित हुई इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता मैं रोमन घोड़ेला को गोल्ड,शिवकरण सारस्वत को सिल्वर एवं कैलाश कस्वा को ब्रांज मेडल मिले हैं। इन तीनों पहलवानों को मेडल मिलने पर बीकानेर के पहलवान एवं खेल जगत से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। बीकानेर के इन तीनों पहलवानों के मेडल प्राप्त करने पर जिला कुश्ती संघम के संरक्षक मांगेराम पुनियां,संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला,महेंद्र सिंह चौहान,मान सिंह सिहाग,पहलवान महावीर कुमार सहदेव,अभिषेक गहलोत,जसविंदर सिंह,प्रदीप कुमार स्वामी,सहीराम, रामप्रसाद,लक्ष्मण सारस्वत, अमर सिंह,रामप्रताप समेत संगम के पदाधिकारी एवं पहलवानो ने इन पहलवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।