बीकानेर 31 दिसंबर । राजकीय चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना +2 के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा शिविर प्रभारी लक्ष्मी नारायण ओर हरीश दय्या के मार्गदर्शन में सामुदायिक श्रमदान किया एवं शिविर के विशेष सत्र को पार्षद सुमन छाजेड़, सोहनलाल शर्मा, श्रीमती रमा माथुर, सोम प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय सेवा एवम अनुशासन संबंधी व्याख्यान दिए गए।श्री मोहम्मद मुसा ने छात्रों को सहशैक्षणिक गतिविधियों का महत्व बताया और छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु ऐसे कैम्पों की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का संचालन श्री नरसिंह शर्मा के द्वारा किया गया।।जिला स्तरीय निरीक्षणकर्ता धर्मपाल के द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया एवं स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए।