बीकानेर,09 दिसंबर। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में महाविद्यालय स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौधों का वितरण अनेकों सरकारी व निजी स्कुलों व शादी समारोह में पोध वितरण अभियान निरंतर जारी है। उपरोक्त पोध वितरण श्रंखला मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय मे सेंकडो बालिकाओं व गुरुजनों को पौधों’ का वितरण किया गया।
जिसमें रुपकिशोर, नवरत्नलाल,शिवलाल धामू परिवार,द्वारा पौध वितरण महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय मे सेंकडो छात्राओं को महाविद्यालय प्रिन्सिपल प्राचार्य डाक्टर शिशिर शर्मा व एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर सुनीता गहलोत व प्रोफेसर श्रीकांत व शिक्षाविद प्रोफेसर अमृतासिंह,सहित महाविद्यालय गुरुजनों के साथ बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पौध वितरण किया गया”।पौधवितरण सेवा हैतु समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु परिवार के उधोगपति रुपकिशोर नवरत्नलाल शिवलाल धामु परिवार, द्वारा प्रयावरण सेवा हितार्थ समाजसेवी हनुमान प्रसाद जी धामु की शेष स्मृति म् करीब 1100 पौधों का वितरण स्कुलो व महाविद्यालयों मे करवाया जा रहा है। पोध वितरण सेवाश्रम सहयोगी ओमप्रकाश कुलरिया,गोविन्दलाल पुरोहित, गोपाललाल , झंवरलाल चूयल,हरिकिशन नागल देवकिशन गैपाल,कुनाल पारीक नंदिनी पुरोहित,सीमा पुरोहित,नितेश आसदेवआदि अपनी रोजाना सेवाएं दे रहे हैं।