बीकानेर, 18 दिसम्बर। जिला स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन शनिवार को हुआ।राज्य सरकार द्वारा खादी पर 50% की छूट का खरीददारी पर असर देखा गया।सम्भाग अधिकारी व संयोजक खादी प्रदर्शनी शिशपाल सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती मंजू नैन ने कहा कि प्रदर्शनी में खादी के शानदार उत्पाद है जो ग्राहकों को बहुत पसंद आये और खादी संस्थाओं की मेहनत रंग लाई वही उद्योग केंद्र से भी संस्थाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी कुशलता विकसित करें।
इस खादी प्रदर्शनी में करीब 35 लाख से अधिक की बिक्री हुई जो निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक रही,वही सर्वाधिक बिक्री वाली प्रथम तीन स्थानों पर रही खादी संस्थाओं इंदिरा खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्था भीनासर,मानव जाति कल्याणकारी विद्यालय सरदारशहर, चुरू,सर्वोदय मंडल रिडमलसर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।आगन्तुको का आभार रवींद्र प्रताप व्यास ने दिया जबकि संचालन वरिष्ठ उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।समापन अवसर पर संस्थाओं के प्रतिनिधि,झंवर पन्नू,सुखदेव,राजेन्द्र बिश्नोई,गिरधारी कूकना, सत्य नारायण आचार्य,ब्रजमोहन,किस्मत अली ,मदन स्वामी सहित अनेक गण्यमान्य मौजूद थे।समापन पर श्रीमती नैन ने सभी संस्था की स्टॉल्स पर जाकर खादी के उत्पाद देखे और सराहना की।