बीकानेर 25 दिसंबर । गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के द्वारा, राजस्थान सरकार के गोचर पर अतिक्रमण किए हुए, लोगों को पट्टा जारी करने के विरोध में कल 24 दिसंबर को शाम को राजस्थान के प्रत्येक जिले के अध्यक्षों के साथ गूगल मीट पर बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य मार्ग दर्शन माननीय देवी सिंह जी भाटी पूर्व सिंचाई मंत्री राजस्थान सरकार, नरपत सिंह जी शेखावत केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद, माननीय नवरंगलाल जी शर्मा क्षैत्रिय गौ सेवा प्रमुख आरएसएस, गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच चुरु, वह इस अति महत्वपूर्ण बैठक में को ग्राम सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम बत्रा गंगा नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष खेमराज यादव कोटा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमान सिंह पालवास सीकर, जैविक कृषि के पुरोधा कान सिंह जी निर्वाण सीकर, श्याम चौबीसा उदयपुर, संपत जी महेश्वरी उदयपुर, हरनारायण ओसियां जोधपुर, मानव व्यास जैसलमेर, मुन्ना सिंह जादौन करौली, ईश्वर जी बागला बूंदी, नरेंद्र शास्त्री भरतपुर, राधेश्याम सुवालका चित्तौड़, विष्णु अग्रवाल जयपुर, ओमाराम नागौर, पुरुषोत्तम गोयल बाडमेर, जबर सिंह तरवाड़ा जालौर, भुवन पंड्या बांसवाड़ा, मनोज सिंघल अजमेर, अभयपाल अचेरा हनुमानगढ़, वीरेंद्र सिंह डूंगरपुर आदि सहित प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य कार्यकर्ताओं, गौशाला संचालकों, गोचर संरक्षक समितियों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस राज्यव्यापी आह्वान के माध्यम से मुख्यमंत्री को चेताया गया कि आप अति शीघ्र इस गाय,पर्यावरण,जीव- जंतु विरोधी,निर्णय को वापस ले लेवे अन्यथा संगठन पूरे राजस्थान में आंदोलन करने को विवश हो जाएगा।
इस अवसर पर माननीय देवी सिंह जी भाटी ने कहा कि गोचर मात्र गौ माता के लिए ही संरक्षित नहीं की गई थी, इसके संरक्षण से पर्यावरण, वन्यजीवों, वन्य वनस्पतियों, कीट पतंगों आदि समस्त प्राणियों को संरक्षण मिलता था, हमारे पूर्वजों का यह सबसे बड़ा जीव मात्र के लिए अनुसंधान था, जिसके अंतर्गत हम धरती के प्रत्येक प्राणी को संरक्षण प्रदान करते थे, आज यदि सरकार अपनी हठधर्मिता से गोचर में पट्टे काटकर इस विचार को समाप्त करती है, उससे बड़ी हानि संसार में और कोई हो नहीं सकती। आज मानव ने अपने विकास के चक्कर में लाखों-करोड़ों जीवो को समाप्त करने की मुहिम छेड़ रखी है, उसी के अंतर्गत गोचर, ओरण,जोहड़ पायतान, आदि की भूमि पर कब्जा करके बनाई गई कॉलोनियों को पट्टा देकर, उसे समाप्त करके जीव मात्र को समाप्त करने की पहल वर्तमान राज्य सरकार कर रही है, सरकार को अति शीघ्र अपने निर्णय को वापस लेना चाहिए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा ।
इस अवसर पर नवरंग लाल शर्मा जी ने कहा कि गोचर ओरण आदि भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी आदेश कर रखें, फिर सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करके क्या सिद्ध करना चाहती है। अतः सरकार को अति शीघ्र निर्णय को वापस लेना चाहिए अन्यथा सभी सामाजिक संगठनों को मिलकर सरकार के इस गोचर विरोधी निर्णय का कड़ा विरोध करना चाहिए।
संगठन के हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके अंतर्गत राजस्थान के समस्त गोचर आदि भूमि पर कॉलोनियां बनाकर अथवा मकान बनाकर रह रहे अतिक्रमण को पट्टा जारी करेगी। यह सरासर गौ माता के अधिकार पर कुठाराघात है, राज्य सरकार गोचर को समाप्त करके पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रही है, इसके विरोध में गौ ग्राम सेवा संघ के आह्वान पर पूरे राजस्थान में अति शीघ्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि संविधान में पूर्ण रूप से गोचर और जोहड़, पायतान आदि भूमियों को सुरक्षित करने का प्रावधान है, उसी विषय को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 2006, 2011 व 2021 में गोचर, चारागाह आदि भूमियों को सुरक्षित रखने, उस पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं करने, उसे आवंटित नहीं करने, उस पर हुए कब्जों को हटाने का सख्त निर्णय दिया है, और सरकारों ने उसकी पालना भी की है, परंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने निजी स्वार्थ, मात्र वोटों की राजनीति के लिए यह गोचर आदि पर पट्टे काट के पर्यावरण और प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ रही है, इससे मात्र गाय के अधिकारों का ही हनन नहीं होगा, अपितु उस क्षेत्र में रहने वाले अन्य वन्य जीव- जंतु जो प्राकृतिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहते हैं, उनके अधिकारों का हनन भी होगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच ने कहा कि सरकार की इस घोषणा से राजस्थान के प्रत्येक गांव की गोचर आदि भूमि पर रातों-रात कब्जे होने प्रारंभ हो गए और लोगों ने फर्जी दस्तावेज भी तैयार करने शुरू कर दीये है, इससे स्पष्ट है कि भविष्य में गोचर नाम की भूमि राजस्थान में नहीं रहेगी। अतः सरकार इस पर पुनर्विचार करें अन्यथा इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
संघ के संगठन मंत्री अवधेश अवस्थी दोसा ने कहा कि संघ माननीय देवी सिंह जी भाटी के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगा, इसकी घोषणा अति शीघ्र माननीय देवी सिंह जी भाटी करेंगे।
प्रेषक
सूरजमालसिंह नीमराना
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान