बीकानेर 24 दिसंबर । राहुल व्यास उर्फ़ गोपसा की आज प्रथम पुण्य तिथि पर गोपसा के परिवार एवं मित्रगणों एवं बीकानेर शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्थानीय बाबा राम देव पार्क नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी | इस मार्मिक अवसर पर गोपसा के पिता कमल किशोर व्यास, माता सरोजिनी व्यास द्वारा गोपसा स्मृति फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की गयी | श्रद्धांजलि देने वालो में प्रिया व्यास, दुर्गा व्यास, मोनिका,सूरज देवी आचार्य , गिरिराज जोशी, चन्द्रकला जोशी, डॉ. विजय शंकर बोहरा , शिक्षाविद् अनिल बोड़ा , शिक्षाविद् अलका अग्रवाल, शिक्षाविद् लक्ष्मण आचार्य, शिक्षाविद् मनोज व्यास, शिक्षाविद् बी.डी. हर्ष, गणेश आचार्य, भवानी सिंह राजपुरोहित, उमेश सियाग, चन्द्र शेखर जोशी, ब्रह्मदेव बिस्सा, ललित माली, रामरतन,महेश कुमार, रमेश एवं समाज के सभी वर्गो से आये अनेक व्यक्ति उपस्थित थे |संस्थान के सचिव ऋषिराज व्यास ने बताया कि यह ट्रस्ट समाज सेवा के लिए समर्पित है और ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में गोपसा की स्मृति में एक निशुल्क ईमित्र केंद्र का शुभारम्भ किया जाएगा | श्रद्धांजलि सभा के बाद में पुण्यतिथि के मार्मिक अवसर पर ट्रस्ट के तत्वाधान में गोपसा कि पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसके तहत उक्त समस्त गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग से स्थानीय नाथ जी का धोरा क्षेत्र स्थित नटराज पार्क में खेजड़ी, नीम व बकैन ,बाबा राम देव पार्क में बरगद, दीन दयाल उद्यान , नत्थूसर बास में पीपल के वृक्ष लगाए गए तथा संचालन राजा सांखी ने किया |