बीकानेर, 05 दिसम्बर। कोरोना काल के दौरान पिछले साल बालिकाओं को साइकिल का वितरण नहीं हो सका था उन्हें इस बार दोनों वर्ष 9 और 10 वीं क्लास की छात्राओं को मिलेगी साइकिले। पिछले 10 दिनों से बीकानेर की फ़ोर्ट सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहर की सरकारी बालिका स्कूलों मैं पढ़ने वाली छात्राओं को वितरण करने के लिए करीब 3000 से ज्यादा साइकिलें तैयार हो रही है।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में वितरण की जाने वाली साइकिलें इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी की सरकारी स्कूल में साइकिलें तैयार हो रही है। इसी तरह तहसील स्तर पर भी हजारों साइकिल तैयार हो रही है। इन साइकिलो पर राजस्थान सरकार की तरफ से तिरंगे कलर के साथ वर्ष 2020-21 के साथ निशुल्क साइकिल वितरण का लेबल भी लगा हुआ है। जो बालिकाएं पिछले साल 9 वी क्लास पढ़ रही थी उन्हें इस बार दसवीं कक्षा के रूप में आई छात्राओं को भी साइकिल दी जाएगी।