बीकानेर 11 दिसंबर- कांग्रेस की केंद्र सरकार के विरोध में महंगाई के खिलाफ देशव्यापी महारैली हेतु बिकानेर से 4000 से अधिक कार्यकर्ता जयपुर के लिए बसों से चौपहिया वाहनों से और रेल मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए।
कार्यकर्ताओ की बसों को जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यशपाल गहलोत स्वयं उपचारधीन होने और चिकित्सक की घूमने फिरने की मनाही के कारण जयपुर नही गए लेकिन उनके निर्देश पर बीकानेर पूर्व और पक्षिम विधानसभा से कार्यकर्ताओ के जत्थे रवाना हुए।
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि बीकानेर की दोनों विधानसभाओं से 57 बसे और 150 से अधिक छोटी गाड़िया जयपुर के लिए रवाना हुई है।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि 500 से अधिक कार्यकर्ता रेल मार्ग से भी जयपुर के लिए रवाना हुए काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला भी रेल मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए।
जबकि बसों और छोटी गाड़ियों की जिमेदारी और कि कमान नोखा चैयरमेन नारायण झवर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों ब्लॉक अध्यक्ष जनों और अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों ने संभाल रखी है।