बीकानेर, 16 दिसंबर। टीम सावधान इण्डिया 077 की ओर से हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सी, डी, एस, जनरल विपिन रांवत सहित उनके साथ शहीद हुए सभी शहीशहीदों सहित तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने ए, एस, आई, गुलाम हसन, सलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल सफीक अली तथा कॉन्स्टेबल रमीज अहमद को आज श्री रतन बिहारी पार्क में एक श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।सलीम भाटी, फिरोज भाटी, प्रदीप सिंह शेखावत, अनीश बागवान, बजरंग सोनी, देवेंद्र सिंह कश्यप, सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार प्रदीप सिंह, प्रेम मामनानी, प्रेम प्रजापत, चंद्र सिंह भदौरिया, मुन्ना भिंड वाले,सुनिल बांठिया, हिम्मत खुराव, तारा चंद सोनी, खेम चंद सोनी,मनोज मोदी, राजा,आदि के द्वारा श्रदांजलि अर्पित की गई श्रदांजली सभा को संबोधित करते हुए टीम सावधान इण्डिया077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष,, रेड एंड व्हाइट बहादुरी पुरुस्कार विजेता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने कहा कि जिस प्रकार से हाल ही के दिनों में जनरल रांवत साहब सहित सभी17 जवान शहीद हुए हैं वो हमारे देश के लिए भारी क्षति हैं इन सहीदों को देश वासी कभी नहीं भूलेगा,, भदौरिया सहित समाजसेवी सुनील बांठिया ने इंश्वर, अल्लाह, वाहे गुरु, प्रभु इसु से प्रार्थना की की दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा सहीदों के परिवार को इस भारी क्षति को सहन शक्ति प्रदान करें।