बीकानेर, 07 दिसंबर। डूंगर महाविद्यालय के पहलवानों का चयन आज पटेल बाल विहार व्यायामशाला में किया गया। महाविद्यालय के खेल प्रकोष्ठ से मुख्तियार अली की देखरेख में चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में कुश्ती कोच जगन पूनियां व महावीर कुमार सहदेव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 57 केजी भार वर्ग में देवकिशन बेनीवाल,61 केजी भार वर्ग में देबू राम,70 केजी भार वर्ग में पूनमचंद बेरा,74 केजी भार वर्ग में अशोक कुमार ज्याणी,79 केजी भार वर्ग में कैलाश कस्वा,125 केजी भार वर्ग में सौरभ व्यास और महिला केटेगरी में 50 केजी भार वर्ग में इंदिरा लुणू विजय रही। महिला पहलवान समेत सभी विजय सात पहलवान 11 दिसंबर को गंगानगर में इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सादर प्रकाशनार्थ भवदीय-पहलवान महावीर कुमार सहदेव