बीकानेर 27 दिसंबर । डॉक्टर अजय कुमार शर्मा करोना वॉरीअर वरिष्ठ फ़िजिसीयन का करोना से लड़ते हुए 2020 में निधन हो गया था।
डॉक्टर शर्मा की याद में उनकी पत्नी मंजु लता शर्मा ने “डॉक्टर अजय कुमार शर्मा मेमोरीयल गोल्ड मेडल “ सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के मेडिसिन में टॉपर को देना तय किया था।
यह मेडल 33 वीं बैच मीट में आदित्य कोचर को दिया गया।
इस वर्ष इस मेडल को आदित्य कोचर ने प्राप्त किया।
इसमें गोल्ड मेडल , सर्टिफ़िकेट तथा कैश राशि प्रदान की गई। डॉ मंजू लता शर्मा ने बताया कि यह मेडल डॉक्टर अजय कुमार शर्मा के चिकित्सा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए हर वर्ष दिया जाएगा।