बीकानेर दिनांक 7 दिसंबर2021 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान मे द्वारिका शारीरिक शिक्षक संस्थान द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता में बीकानेर गंगानगर हनुमानगढ़ जिले के तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं तीन दिवसीय चलने वाली प्रतियोगिता एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी के संजय बिश्नोई, योगिता आचार्य का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इंडियन राउंड महिला स्पर्धा मे योगिता आचार्य ने कांस्य पदक अपने नाम किया वही रिकर्व राउंड पुरुष वर्ग मे संजय बिश्नोई के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह बनाई आगामी दिनों मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में दोनों ही खिलाड़ी एमजीएसयू बीकानेर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रशिक्षक मार्कंडेय पुरोहित ने बताया कि एकेडमी के राज व्यास हिमांशु हर्ष हर्षित स्वामी व आशीष हर्ष का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।