बीकानेर, 18 दिसंबर। रफी कला केंद्र की ओर से शनिवार को आनंद निकेतन में फिल्मी गीतों का कार्यक्रम तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना आयोजित किया गया
कार्यक्रम में शेख सलीम ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिठढा ने मां सरस्वती और रफी साहब के छाया चित्र पर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनवर अजमेरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के विशेष मेहमान संगीत प्रेमी जी साबीर पावड़ र्मंजू गोस्वामी दीप्ति श्रीवास्तव श्रीमान शिव लाल सोनी श्रीमान नेम चंद जी गहलोत देवदत्त जी दुबे संतोष जी सोनी सुनीता चंद्रवंशी अनीस खरादी थे कार्यक्रम में गायक कलाकार के रूप में शेख सलीम सिंगर मुन्नवर रफी अनवर अजमेरी अहमद हारुन कादरी मोहसिन पठान नवल गोयल गोपा मंडल रितु सोनगरा गोपीका सोनी मंजू गोस्वामी सैयद हसन अली आदि कलाकारों ने कार्यक्रम में गाने गाकर रंग जमाया कार्यक्रम का मंच संचालन मशहूर शायर गीतकार कासिम बीकानेरी ने किया