बीकानेर, 12 दिसंबर । मानसून की बारिश खत्म होने के बाद खराब सडकों को ठीक करने का काम दीपावली से पहले शुरू हो जाता है मगर इस बार दीपावली के दिनों में भी टूटी सड़कों पर ही लोगों का आना जना लगा रहा जिसका आक्रोश आम लोगों में देखने को मिल रहा है। शहर की बहुत सारी सड़कें टूटी पड़ी हुई है जिसके कारण वाहनों पर चलने वालों को दिक्कत हो रही है।
शहर के हृदय स्थल कोटगेट के नीचे पिछले 2 सालों से ज्यादा का समय हो गया नाले के ढक्कन को अंदर गए हुए जिसे आज तक ठीक किया नहीं गया जबकि कोर्ट गेट के ऊपर नगर निगम का ऑफिस भी चल रहा है । इसी तरह रेल फाटक के पास शिविर लाइन के नाले को बंद करने के बाद टूटी पड़ी सड़क आए दिन दुर्घटना को दावत दे रही है इसी तरह तुलसी सर्किल पर भी टूटी पड़ी सड़क से लोग परेशान हो रहे हैं इसके अलावा राजीव मार्ग की हालत भी खराब है। दिन भर में हजारों लोगों का इन रास्तों से आना जाना लगा रहता है और परेशानी भी सहन कर लेते हैं बीकानेर के लोग, मगर इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले कुछ लोग ही है मगर उनकी कोई नहीं सुनता। 2 दिन पहले ही शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला की रैली भी रोड शो के रूप में निकली थी उनके काफिला भीभी इन टूटी सड़कों से किनारा करते हुए निकल गए ,हो सकता है अब कुछ कुछ तस्वीर बदल जाए।