बीकानेर,15 दिसंबर । बीकानेर से द्वारका धाम के लिए पैदल यात्रा की शुरुआत पारीक चौक से शुरू हुई ।
द्वारका धाम विगत 5 वर्ष से लगातार पांचवी बार बीकानेर से रामदेवरा होते हुए द्वारिकापुरी सोमनाथ तक धनराज पारीक के नेतृत्व मैं रवाना हुए । इस पैदल यात्रा में 18 पैदल यात्रीदल जत्था बीकानेर पारीक चौक भेरु कुटिया से पैदल यात्रा बीकानेर से सोमनाथ तक की पैदल यात्रा की शुरुआत हुई।आज द्वारकानाथ की आरती और जयकारों के साथ सुबह 10 बजे यात्रा की शुरुआत की गई। यह यात्रा करीब 40 दिन की रहेगी।