बीकानेर,07 दिसंबर । शहर में आए दिन छोटी और बड़ी चोरियां होती ही रहती है अधिकतर रात को चोरियां ज्यादा होती है, परंतु दिनदहाड़े वाहनों की चोरी आम बात हो गई है। कभी पुलिस थाना में रिपोर्ट हो जाती है तो कभी रिपोर्ट लिखाई नहीं जाती है।
ऐसा ही एक मामला पारीक 03 दिसंबर को पारीक चौक के भेरुजी मंदिर के पास रहने वाली महेश्वरी समाज की महिला रेखा लोहिया के मकान के बाहर एक अधेड़ आदमी साइकिल की चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।यह आदमी सीसीटीवी में दोपहर बाद 4:00 बजे के लगभग घर के बाहर पड़ी स्पोर्ट्स साइकिल के पास मंडराता नजर आया। पहले उसने चारों तरफ देखा फिर साइकिल को उठाकर धीरे धीरे पैदल ही ले गया। चोरी की बात मालूम पड़ते ही रेखा के पुत्र ने स्वतः ही छानबीन शुरू कर दी , घर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा और,आखिरकार 2 दिन बाद इसी इलाके में फिर से घूमते हुए यह आदमी मिल गया जिसके वही कपड़े पहने हुए थे जो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए थे। इसलिए रेखा लोहिया के पुत्र रितेश लोहिया ने पहचान लिया और उसे पकड़ लिया। पहले तो मना करने लगा फिर जोर देकर पूछा गया तो उसने चोरी करना कबूल किया ।
मगर उसने कहा कि मैंने तो आपकी साइकिल ₹500 में किसी को बेच दी है जो मुझे पता नहीं है मगर इसके बदले मैं आपको दूसरी साइकिल दे रहा हूं यह साइकिल भी कहां से उठाकर लाया जो भी मुझे पता नहीं है । कुछ उसके जानकार लोगों ने बताया इस आदमी का नाम बाबूराव है आदतन नशेड़ी है इस को कुछ भी पता नहीं है तथा नत्थूसर गेट के बाहर भाटो के बास का रहने वाला है। मगर परिवादी अभी भी परेशान हैं की चोरी की साइकिल इस चोर ने उन्हें साइकिल के बदले साइकिल दे दी । रेखा लोहिया ने बताया कि अगर साइकिल का असली मालिक आ गया तो उसको लौटा दी जाएगी।