बीकानेर, 29 दिसम्बर । पिछले लंबे समय से के ई एम रोड स्थित प्रेम जी पॉइंट के पास चल रहे सिविर लाइन के कार्य को पूरी तरह से ठीक नहीं करने के विरोध में कांग्रेस के पार्षद और व्यापारी गण ने मिलकर तिराहे पर जाम लगा दिया। पार्षदों की मांग है कि नगर निगम आयुक्त को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराना और दिन भर दुकानों मैं धूल उड़ने से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत की थी मगर लंबे समय से अधूरे पड़े इस काम को लेकर पार्षदों ने धरना लगा दिया ।मौके पर पुलिस वृताअधिकारी दीपचंद, कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा धरने पर बैठे लोगों को समझाइश कर रहे हैं मगर पार्षदों की मांग है कि मौके पर निगम के आयुक्त आकर समस्या देखें और इसे पूरा करने का आश्वासन देकर लोगों की समस्या दूर करें। धरना देने वालों में आनंद सिंह सोढा, जावेद परिहार, शांतिलाल मोदी ,आजम अली, सुभाष स्वामी , ताहिर हसन कादरी , पारस मारु , यूनुस अली , शहजाद भुट्टा , मोहम्मद रफीक, मनोज किराडू ,वसीम अब्बासी, प्रफुल्ल हटीला, विशाल सिंह सोलंकी, मोहम्मद असलम, सुरेंद्र डोटासरा सहित कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। धरना स्थल पर नगर निगम के उपायुक्त पवन शर्मा, निगम अधिकारी ललित ओझा पवन बंसल सहित पार्षदों को समझाने का प्रयास कर रहे है। खबर लिखे जाने तक पूरी सड़क को जाम किया हुआ है।