बीकानेर के नरेंद्र सिंह शेखावत की मेहनत लाई रंग।
बीकानेर 29 दिसंबर । मंगलवार रात को नगेंद्र सिंह शेखावत को एक बच्चा मिला था उसे आज बुधवार को उसको बीकानेर के सदर थाने में उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
यह बच्चा मंगलवार को बस या अन्य साधन बज्जू से बैठ कर बीकानेर आ गया और उसे वह जिस भी साधन से आया किसी ने उसे दीनदयाल चौराहे पर अकेला उतार दिया । तब नगेंद्र सिंह शेखावत की नजर इस बच्चे पर पड़ी तो यह अंदाजा लगाया कि यह बच्चा अपने परिवार से भटक गया है । शेखावत ने बताया कि रात जब मैं दीनदयाल सर्किल , सादुल क्लब मैदान के पास से जा रहा था , तो उस बच्चे को ट्रैफिक भरे चौराहे पर अकेले खड़े पाया , फिर मेरे मैंने सोचा की अकेला बच्चा ट्रैफिक भरी रोड पर रात को 10:00 बजे अकेला और घबराया हुआ कैसे हैं, फिर जब मैंने जाकर उससे पूछा तो वह कुछ बोल नहीं पा रहा था और ठंड के कारण ठिठुर रहा था , फिर मैंने उसे अपने साथ कार में बैठा लिया और सदर थाने , बीकानेर में इतला कर दी । फिर उसे रात को अपने घर पर ले गया और उसे भोजन पानी करवाया।
आज उसके परिवार वालों से उसका नाम पता लगा उसका नाम विकास पुत्र मनफूल राम सासी उम्र 7 वर्ष जो बज्जू का रहने वाला है कल रात को काफी प्रयासों के बाद मैंने व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक व प्रिंट मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल की।
विशेषकर लोगों ने इस बच्चे इस बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जिसके कारण आज सुबह बज्जू में लोगों ने फोटो देखी तो उसके पिताजी को इतला किया और वह बहुत प्रसन्न हुए हमारा बच्चा मिल गया है और उन्हें मुझ से संपर्क किया ,जिसमें बज्जू थाना , सदर थाना बीकानेर की कविता स्वामी (असिस्टेंट डायरेक्टर बाल अधिकारिता) ने भी फेसबुक पर देख कर मुझसे संपर्क किया और मुझे पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कुल मिलाकर सभी के सहयोग से बच्चा अपने परिजनों से मिल गया।
धन्यवाद