बीकानेर पीबीएम होस्पिटल मे चिकित्सा निवीदाकर्मीयो प्लेसमेंट एजेंसी ठेकाकर्मी मे कार्यरत कर्मचारियो को राजस्थान सरकार कर रही हैं अनदेखा एव वादाखिलाफी ।
संविदा निविदा एकीकृत कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज खान समेजा ने उठाई मांग। चिकित्सा महकमे में सभी ठेका प्लेसमेंट एजेंसी कर्मियों को किया जाए नियमितीकरण करने की मांग की है।
2018 विधानसभा एसेंबली चुनाव मे सरकार ने सभी सविदा एव निवीदा कर्मीयो को नियमीत करने का किया था घोषना पत्र जारी तब सभी नविदा ठेका कर्मीयो ने कांग्रेस प्रतियाक्षियो को भारी बहुमत एव खुला समर्थन करके कांग्रेस सरकार के पक्ष मे रहकर आपना फर्ज निभाया एव सरकार के तीन साल बेमीसाल की खुशी जाहीर की एव कोविड-19 आपदा काल में भी सभी ठेका निविदा कर्मियों ने आमजन के हितों की रक्षा एवं राजस्थान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खूब सेवा की तथा अपने जान को जोखिम में डालकर मरीजों के हितों की रक्षा की पर अब राजस्थान सरकार कर रही हैं अपना वादा खिलाफी अब निवीदा ठेकाकर्मीयो मे हैं भारी रोष है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एव चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एव शिक्षा मंत्री एव सविदा हित के चैयरमेन डा बीड़ी कल्ला एव मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य एव समस्त राजस्थान सरकार से हैं कि सभी निविदा ठेका कर्मीयो को भी नियमित या सविदाकर्मीयो के समान नियुक्ती देने की मांग की है।.