बीकानेर,15 दिसंबर । बीकानेर के पश्चिम में स्थित आचार्य श्री धर्णीधर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।
प्राचीन तपोभूमि आचार्य श्री धर्णीधर महादेव मंदिर का निर्माण आचार्य कुल कमल दिवाकर धर्णीधर जी आचार्य ने मिगसर सुदी बारस संवत 1776 को कराया था। लगातार 5 साल तक मंदिर के निर्माण कार्यों संबंधित गतिविधियां हुई। मंदिर के उद्घगाटन में देश भर से साधु संत आये थे।
यह जानकारी देते हुए धर्णीधर महादेव ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की प्रभात वेला में मन्दिर शिलालेख का थंब् पूजन किया गया ।थंब् पूजन में शिवशंकर आचार्य,दीनदयाल आचार्य,जेठमल आचार्य, रमेश कुमार, हर्षवर्धन आचार्य,अभय आचार्य, मोहित, लालू, नंद कुमार, संत महाराज, मयंक आदि भक्त उपस्थित रहे। उसके बाद धर्णीधर महादेव का पूजन पं श्री घन श्याम आचार्य के सानिध्य में श्री जी उपासना संगम, धर्णीधर भक्त मंडल, सनातन धर्म सत्संग समिति, धर्णीधर महादेव पर्यावरण समिति के समस्त पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया। समाजसेवी रामकिशन आचार्य, फन्ना भा,पवन पुजारी, पूर्ण उपमाहापौर अशोक आचार्य एवं दुर्गा शंकर आचार्य, आनन्द जोशी सहित भारी संख्या में धर्णीधर महादेव मंदिर के भक्त मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारि भी उपस्थित रहे।