बीकानेर , 26 दिसम्बर। मदरसा पैरा टीचर्स राजीव गाँधी और शिक्षा कर्मी के सयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान् राजस्थान में नियमितिकरण को ले कर चल रहे आन्दोलन् के तहत आज मंत्री भवर सिह् जी का किया घेराव अध्यक्ष शहजाद् ने बताया की सविदा कर्मियों कि समस्याओ का समाधान नहीं होगा तब तक सभी मंत्रियो का विरोध किया जाएगा। मंत्री जि ने मुख्यमन्त्रि से वार्ता का करवाने का दिया आस्वासन्। मंत्री जी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।शहजाद ने बताया कि जबतक हमारी मांगो को माना नहीं जाएगा तब तक सभी राजस्थान के सभी विद्यायको के घरों और कॉन्ग्रेस कार्यालय के आगे धरना पर्दाशन् जारी रहेगा। और सभी मंत्रियो का विरोध किया जाएगा। बीकानेर मे धरना जारी रहेगा। आज जयपुर मे शमशेर खा गाँधी का 65 वे दिन भी संविदा कर्मियों को नियमित करने कि माँग को ले कर अनशन जारी रहा।