बीकानेर,16 दिसंबर । राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कैप्टैन एस.एल. राठी के निर्देशन में 16 दिसम्बर “विजय दिवस” सादगी-पूर्वक मनाया।
“विजय दिवस” समारोह में कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य श्री नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि कैडेट्स को एकता एवं अनुशासन के मूल मंत्र को अपनाते हुए आम समाज में राष्ट्र भाव उत्पन्न करने की कोशिश करनी चाहिए। विभिन्न जाति, धर्म, क्षेत्र एवं भाषाओं से उपर उठकर राष्ट्रीय एकता का भाव संचार कर सेना भर्ती होकर दुश्मन पर विजय प्राप्त करनी है। इससे पूर्व कैडेट्स द्वारा प्राचार्य महोदय का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया।
इलैक्ट्रोनिक्स विभागाध्यक्ष श्री कपिल ज्याणी ने पूर्वी पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेशियों पर किए गए अत्याचारों का उल्लेख करते हुए शहिदों को श्रद्धान्जली दी। इस अवसर पर शारीरिक प्रशिक्षक डॉ. शंकरलाल प्रजापत की उपस्थिति में अंडर ऑफिसर शैलजा, कैडेट डिम्पल राठौड़, सार्जेन्ट सुरेश कुमार व कैडेट नवीन ने 1971 के युद्ध की विजय गाथा सुनाई। अन्त में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत सहित सभी शहिदों को मौन रख श्रद्धान्जली दी।