बीकानेर,08 दिसम्बर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में फिर बदला ड्रेस का रंग, छात्रों के लिए हल्के नीले रंग की कमीज, गहरे भूरे रंग की नेकर और पेंट, छात्राओं के लिए हल्के नीले रंग का कुर्ता या शर्ट होगा।
समसामयिक परिस्थितियों के अनुरूप समस्त राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शाला पोशाक (गणवेश) का पुनर्निधारण निम्नानुसार किया जाता है
छात्रों के लिए हल्के नीले (Surf Blue) रंग की कमीज तथा गहरे भूरे/धूसर (Dark Grey) रंग की नेकार/पैन्ट । 2 छात्राओं के लिए हल्के नीले (Surf Blue) रग का कुर्ता/शर्ट तथा गहरे भूरे/धूसर (Dark Grey) रंग की सलवार/स्कर्ट एवं गहरे भूरे/धूसर (Dur Grey) रंग का दुपट्टा (थुन्नी)। शीतकाल के समय:- निर्धारित शाला पोशाक (गणवेश) के साथ गहरे भूरे/धूसर (Dark Grey) रंग का कोट (Blase) या स्वेटर (Sweater) चालू शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उपर्युक्त रंग की पोशाक पहनने की अनिवार्यता पर जोर नहीं दिया जायेगा। अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पोशाक पहनने की अनिवार्यता होगी। सभी विद्यार्थियों को गुरुवार को शाला पोशाक पहनने में छूट रहेगी।