बीकानेर 4 दिसंबर- राजस्थान सरकार द्वारा बीकानेर जिले के लिए नियुक्त नए प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया 5 दिसंबर 2021 को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर सुबह 10.30 बजे आएंगे।
प्रभारी मंत्री बीकानेर सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे
इसी के साथ आगामी 12 दिसंबर 2021 को जयपुर में होने वाली महारैली को लेकर बीकानेर सर्किट हाउस में प्रमुख कांग्रेसजनों से बैठक कर कार्ययोजना बनाएंगे।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष्, लोकसभा और विधानसभा प्रत्यासी ,विधायक, जिले के प्रदेश पदाधिकारी गण ब्लॉक अध्यक्ष,अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों से वार्ता कर रैल्ली हेतु कार्ययोजना को अंतिम रूप देंगे।
बैठक के अलावा प्रभारी मंत्री जिले के सभी कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे।