बीकानेर 27 दिसंबर । क्रिसमस के मौके पर खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया गया इस दौरान सेंट जेवियर चर्च की ओर से सामूहिक खेल कूद का आयोजन बीकानेर बॉयज स्कूल के मैदान पर किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के सदस्य शामिल हुए सोमवार को खराब मौसम होने के बावजूद लोगों ने पूरे उत्साह के साथ खेलों में भाग लिया। चर्च से जुड़े राजू थॉमस ने बताया कि फादर डोनी ने प्रार्थना करवा कर खेलकूद का आगाज किया।
श्री अरनोतड़ जोसेफ विश्वजीत प्रसाद श्री थॉमस डिसूजा मैं सभी आयु वर्गों के हिसाब से खेलों का आयोजन किया। मनोज तिवारी ने सभी खेलों में रेफरी की भूमिका निभाई। जिससे सभी खेल सुचारू रूप से संपन्न हुए। व्यस्क महिला एवं पुरुषों की अलग अलग टीम बनी महिला समूह में मेरसी अगस्टीन और निर्मला डिसूजा की टीम थी पुरुष वर्ग में आशीष जोसेफ और रोबिन जोसेफ की टीम ने भाग लिया।
डोजबॉल, रस्साकस्सी और बास्केटबॉल में आशिष जोसफ़ की टीम प्रथम रही। इसी प्रकार महिला वर्ग में निर्मला डिसूजा की टीम रस्साकस्सी व डोजवाल में प्रथम रही। म्यूजिकल चेयर में पुरुष वर्ग में केविन एवं महिला वर्ग में जिलु जार्ज प्रथम रहे। इसके अलावा बच्चों की कक्षा के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें नींबू रेस 100 मीटर दौड़, पॉल को मारना, गणित का सवाल हल करना, एवं बास्केट में गेंद डालना तथा छोटे बच्चों का गुब्बारा तोड़ना, मेंढक रेस, दाना चुगना आदि प्रतियोगिताएं हुई।
अज़ीज़ भुट्टा