बीकानेर 21 दिसंबर । बच्चों से संवाद करना और उनकी जरूरत का सामान भेंट करके आत्मिक शांति मिलती है तथा बच्चों की मासूमियत में ही भगवान के दर्शन हो जाते हैं ,यह कहना था भामाशाह पवन डागा का जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी रोड़ा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।पवन डागा ने कहा की समाजसेवा की प्रेरणा अपने पिताजी स्व मदनलाल डागा से मिली । विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने पवन डागा सहित अन्य भामाशाहों का विद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालयों के विकास में समाज की भूमिका बच्चों के भविष्य को रचनात्मक दिशा प्रदान करती है ।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंपालाल मेघवाल ने कहा शिक्षा और विद्यालयों को सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। अध्यापक नदीम अहमद ने इस अवसर पर विचार प्रकट करते हुए कहा की समाज में भामाशाह ओं की भूमिका ने हमेशा ना केवल नए आयाम स्थापित किए हैं वरन रचनात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं अभिभावकों के प्रतिनिधि के रूप में रामनारायण भादू ने विद्यालय में भामाशाहओं के योगदान की सराहना करते हुए इसे शानदार पहल बताया। भामाशाह पवन डागा के सहयोग कार्यक्रम में किशन राठी ,मनोज गट्टानी ,मनीराम सुथार की भी उल्लेखनीय भूमिका रही, उनका भी विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आभार प्रकट किया गया । अध्यापिका हेमलता गोदारा और माया सिहाग ने भामाशाह पवन डागा को विद्यालय की ओर से साहित्य भेंट किया । अध्यापक करणी सिंह राठौड़, प्रहलाद राम सीगड़ ने भामाशाह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में करणी सिंह राठौड़ और प्रहलाद राम सीगड़ ने भी विचार प्रकट किए।कार्यक्रम में ठाकुर भोम सिंह , शिक्षाविद भंवरलाल भादू की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद ने किया तथा आभार प्रह्लाद राम सीगड़ ने व्यक्त किया।