बीकानेर 31 दिसंबर । राजस्थान राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम अजमेर में चार दिवसीय 27 दिसंबर से 30 दिसंबर प्रतियोगिता में बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी ने अंडर 17 बालक एंव अंडर 15 बालक में दोहरे खिताब जीते।एंव अंडर 19 में कांस्य पदक जीत कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया।बीकानेर टीम के कोच अविनाश सिंह अजमेर में टीम के साथ रहे। फाइनल परिणाम कैडेट बालक दिव्यांश सोनी जयपुर ने अरमान बांठिया को हराया कैडेट बालिका समृद्धि व्यास जयपुर ने गीतिका साई को हराया जूनियर बालक अंडर 15 प्रियांश सिंह भाटी बीकानेर ने अरुण गुप्ता जयपुर को 4-0 से हरा कर खिताब जीता अंडर 15 गर्ल्स यशिका ने आध्या को 4 -2 से हरा कर खिताब जीता त्रितया स्थान आन्या सिन्हा व सुहानी बांठिया रही।
जूनियर बालक 17 प्रियांश सिंह भाटी बीकानेर ने देवांश मुदगल अजमेर को 4- 3 से हराकर खिताब जीता।
तृतिया स्थान अक्षत बुरनोलिया व अभीर लीला जयपुर रहे। युथ बालक 19 फाइनल में देवांश मुदगल अजमेर ने जयपुर के मानव गुप्ता को हराया।एंव तृतिया स्थान प्रियांश भाटी बीकानेर रहे। पुरुस्कार वितरण ललित माहेश्वरी c.a,अजमेर ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत के आथित्य में हुआ। कार्यक्रम में कराटे संघ के रणवीर सिंह खुराना।व भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के CEO धनराज चौधरी विशेष रूप से आमन्त्रित रहे।