बीकानेर, 14 दिसंबर ।डॉ०तनवीर मालावत हॉस्पिटल बीकानेर शहर में चिकित्सा जगत में नवाचार करने में अग्रणीय नाम है ,जो की समय समय पर विशेष सेवाओं को प्रदान करता रहा हैI इसी कड़ी में निशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर भरु गांव में आयोजित हुआI इस शिविर में 19 वर्षीय अनुभवी वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ०गुरजीत कौर द्वारा सेवाएं दी गयी ।
I इस शिविर में भरु गांव के लगभग 48 मरीज लाभवंतित हुएI शिविर में गांव वालो को दाँतो के रखरखाव की जानकारी भी दी गयी I सभी लोगो को गुटका,पान ,सुपारी ,सिगरेट से दाँतो एवं मुँह में होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयीI
डॉ०गुरजीत कौर बीकानेर शहर की एक जानी मानी दंत चिकित्सक हैI उनके अनुभव का लाभ हमारे शहर बीकानेर को हमेशा ही मिलता रहा हैI
डॉ०तनवीर मालावत अस्पताल परिसर ,पूर्व फोर्टिस कैंपस, रानी बाजार सर्किल में दंत चिकित्सा की सभी बीमारियाँ जैसे दाँत भरना , दाँत निकालना, रूट केनाल, स्केलिंग एन्ड पोलिसिंग ,इंप्लांट ,नए दाँत बनाना ,जबाड़े का फ्रेक्चर की सुविधाएं उपलब्ध हैI
अस्पताल में 24/7 डेंटल एमरजेंसी के लिए भी डॉ ० गुरजीत की सेवाएं उपलब्ध हैI