बीकानेर 19 दिसंबर । स्थानीय हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड़ में दि. 24 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के संचालन के लिये गुजरात मेहसाणा से इक्यू त्जू (IKKYU TZU) एवं मा खुशबू बीकानेर आ रहे हैं।
शिविर के दौरान ओशो बताई गई विभिन्न ध्यान की विधियां साधकों को कराई जायेगी। जो मानसिक शांति, तनाव मुक्ति एवं स्वास्थ्य इत्यादि से संबंधित होगी। शिविर हेतु अहमदाबाद, नीमच, जैसलमेर, फरीदाबाद, कच्छ, विलासपुर, पुणे भरूच, देहरादून, दिल्ली गाजियाबाद, जोधपुर, गंगानगर आदि से भी साधक आ रहे हैं, जो उन दिवसों में ध्यान प्रक्रियाओं को करेंगे। शिविर के आयोजक राजेश गोस्वामी (स्वामी चेतन असीम) ने बताया कि शिविर प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। उद्घाटन 24 दिसम्बर को सायं 5 बजे किया जायेगा।