बीकानेर, 16 दिसम्बर। बैंक हड़ताल के समर्थन भोजनवकाश के दौरान निगम के बीमा कर्मियों का प्रदर्शन। केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की बैंको के निजीकरण व आगामी शीतकालीन सत्र में प्रस्तावित बैंकिग अधिनियम (संशोधन) बिल 2021 के विरोध में बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनस्(UFBU) बैनर तले दिनांक 16 व 17 दिसम्बर 2021 को दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान के समर्थन में बीमा कर्मचारियों के संगठन ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसियेशन (AIIEA) ने हड़ताल का पूर्ण सर्मथन किया है। आज दिनांक 16 दिसम्बर 2021को संगठन के द्वारा देश भर की भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालयों में भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर मण्डल के सागर रोड़ स्थित मण्डल कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान मण्डल सचिव कॉ. शौकत अली पॅवार ने सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानो के निजीकरण की नीति का विरोध करते हुए इसे आत्मघाती बताया। उन्होनें देश के विकास में बैंक, बीमा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार की नई आर्थिक नीतियां चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाते हुए आम लोगों व देश को विनाश की ओर ले जायेगी। प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मचारियों के समर्थन में व सरकार की नीतियों के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की गई।
सभा को बीकानेर मण्डल के अध्यक्ष श्री राकेश जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा, जीवन प्रकाश अध्यक्ष श्री सुशील खत्री, सह-सचिव श्री उमेश शर्मा व महिला साथियों की भी भागीदारी रही।