बीकानेर,22 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला स्तर पर तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर का जिला प्रशिक्षण शिविर गुरुवार, 23 दिसंबर अपरान्ह 3.30 बजे से शनिवार, 25 दिसंबर तक रिद्धि सिद्धि भवन, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर में आयोजित किया जाएगा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशिक्षण शिविर की समय अवधि दो रात्रि और तीन दिन की होगी।
सिंह ने बताया कि *जिला प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला महामंत्री अनिल शुक्ला को कार्यक्रम प्रभारी और जिला कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय को जिला प्रशिक्षण संयोजक बनाया गया है।*
जिला महामंत्री और शिविर कार्यक्रम प्रभारी अनिल शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा भाजपा के इतिहास एवं विकास, विचार परिवार,संगठन में हमारी भूमिका, व्यक्तिगत विकास, 2014 के बाद आया युगांतरकारी परिवर्तन, पिछले 7 वर्षों में अन्त्योदयी पहल, भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य, आत्मनिर्भर भारत, मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग, सोशल मीडिया की समझ,बदली हुई परिस्थितियों में भाजपा का दायित्व, भारत की मुख्य विचारधाराएं, केंद्र सरकार की विकास योजनाएं एवं हमारा प्रदेश इत्यादि विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ।
जिला प्रशिक्षण संयोजक विजय उपाध्याय ने बताया कि शिविर में जिला पदाधिकारी, जिला जनप्रतिनिधि, जिला कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी, जिला प्रकोष्ठ, प्रदेश पदाधिकारी एवं अन्य अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता भाग लेंगे ।
उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशिक्षण हेतु गुरुवार, 23 दिसम्बर को रिद्धि-सिद्धि भवन में दोपहर 3:30 बजे से अपेक्षित कार्यकर्ताओं का पंजीयन आरंभ किया जाएगा ।
जिला प्रशिक्षण शिविर के दौरान योग, व्यायाम इत्यादि कार्यक्रमों के साथ भाजपा और केंद्र सरकार से जुड़ी लघु फिल्म प्रदर्शन और गायन एवं काव्य संध्या का आयोजन भी किया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शनिवार, 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को शिविर स्थल पर ही सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशिक्षण शिविर के विभिन्न विषयों के समापन के पश्चात शनिवार, 25 दिसम्बर को शिविर स्थल पर ही जिला कार्यसमिति बैठक के दो सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें उदघाटन और संगठनात्मक सत्र के साथ-साथ राजनीतिक प्रस्ताव एवं समापन सत्र शामिल रहेंगे ।