बीकानेर 27 दिसंबर । राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) बीकानेर / राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला महासमिति अधिवेशन व जिला कार्यकारिणी के चुनाव शुभम गार्डन में चन्द्रशेखर हर्ष पूर्व सहायक निदेशक शिक्षा विभाग एवं पूर्व जिलामंत्री कन्हैयालाल छीपा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । महासमिति अधिवेशन में अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य व प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई , मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा , प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश कुमार व्यास , क्षेत्रीय संगठन मंत्री बीकानेर चुरू के वासुदेव शर्मा का सानिध्य भी रहा । इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सहायक निदेशक शिक्षा विभाग चन्द्रशेखर हर्ष ने कहा कि केवल ज्ञान से भरा हुआ ही पर्याप्त नहीं बल्कि सिखाने की कला में निपुण होने वाला शिक्षक ही प्रभावशाली बनता है । उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के नवाचारों से जुड़े रहते हुए विद्याथियों को लाभान्वित करने का आव्हान शिक्षकों से किया । अध्यक्षता करते हुए कन्हैयालाल छीपा ने कहा कि शिक्षक , शिक्षा एवं शिक्षार्थी पर चिन्तन करने का कार्य शिक्षक संगठन करें तभी समाज में सम्मान प्राप्त होगा । विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षकों को संकल्पित भाव से संगठन के प्रति विश्वास बनाये रखने के साथ साथ समय समय पर आहुती के लिए तैयार रहना होगा तभी शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी । उन्होंने कहा कि शिक्षण में निरन्तर नवाचार करते हुए शिक्षक अपने दायित्व के प्रति सजग रहते हुए कार्य करे तभी उसका आदर हो सकेगा । विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए देश और समाज की उन्नति में अपनी भागीदारी निभाएँ । विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि संगठन एवं शिक्षक एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करे तो कभी भी नुकसान नहीं होगा बल्कि सरकार को भी सोचने को मजबूर होना पड़ेगा । विशिष्ठ अतिथि मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा ने कहा कि शिक्षक को अपने दायित्व के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हुए समाज में अपनी अमिट छाप बनाने हेतु तत्पर रहना होगा तभी शिक्षक का सम्मान समाज में बढ़ेगा । इस अवसर पर मोहनराम भादू लेखराम गोदारा , कैलाशदान , दानाराम भादू , जगदीश मंडा , हरिहरनारायण , गोवर्धन विश्नोई , त्रिपुरारी चतुर्वेदी , नरेन्द्र आचार्य श्रीराम खिलेरी इत्यादि ने भी विचार रखें । ||| : द्वितीय सत्र में शिक्षकों की समस्याओं एवं निस्तारण सम्बन्धी चर्चा की गयी । भादू दूसरी बार जिलाध्यक्ष व नरेन्द्र आचार्य जिलामंत्री निर्विरोध निर्वाचित अन्तिम सत्र में शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी के सत्र 21-22 के चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी वासुदेव शर्मा एवं पर्यवेक्षक कन्हैयालाल छीपा के मार्गदर्शन में निर्विरोध सम्पन्न हुए । जिला निर्वाचन अधिकारी वासुदेव शर्मा ने बताया कि जिला चुनावों में जिलाध्यक्ष पद पर मोहनलाल चौधरी पाँचू तथा जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य बीकानेर महिला जिलामंत्री श्रीमती चन्द्रकला आचार्य , सभाध्यक्ष कैलाशदान सीथल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानाराम , उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष ममता . उपाध्यक्ष मगनसिंह सोढा कोलायत सचिव राधाकृष्णन विश्नोई बज्जू कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी चतुर्वेदी , उपसभाध्यक्ष गोविन्द जोशी , उपाध्यक्ष माशिक्षा उपाध्यक्ष प्राथमिक विनोद पुनिया व्याख्याता प्रतिनिधि अनिल कुमार , उपाध्यक्ष प्रवीण टॉक प्राथमिक सचिव हीरालाल भुंवाल , प्रबोधक महीराम ज्याणी , महिला प्रतिनिधि पुनम , प्रयोगशाला सहायक सुरेन्द्र कुमार , सेवानिवृत प्रतिनिधि माणकलाल सेवग , शाशि प्रतिनिधि जगदीश मण्डा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये ।