बीकानेर,05 दिसम्बर। ओल्ड फिल्मी पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ समापन।
नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में चल रही दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी समापन हुआ सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदशित किये गए व पुराने फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी ने बताया इस अवसर पर रविवार को फ़िल्म संगीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर होटल रॉयल इन रानी बाजार थे अध्यक्षता सयुंक्त रूप से सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज व डॉ अबरार पंवार प्रिंसिपल सी एम ओ ने की विशिष्ट अतिथि जिला छय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी नेमीचंद गहलोत रोशन अली बागवान एम आर कुकरेजा डॉ सुधीर शर्मा अशोक सोनी जसमतिया थे इस अवसर पर फिल्मी गीतों के कार्यक्रम में अनवर अजमेरी अहमद हारून कादरी सिराजुद्दीन खोखर अनीस खरादी एम रफ़ीक कादरी सुरेंद्र नाथ हैप्पी सिंह आदि कलाकारों ने गीत पेश किए संचालन एम रफ़ीक कादरी ने किया