बीकानेर, 26 दिसम्बर। भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष में बीकानेर में दो दिवसीय कार्यक्रम श्रीभैरव सेना, बीकानेर माली समाज की तरफ से रखा गया है।
जिसमें 2 जनवरी को बीकानेर के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी व 3 जनवरी को गोगागेट माली समाज भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है।
इसको लेकर आज गोगागेट, माली समाज भवन में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर मीटिंग रखी गई।
इसमें शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई व शोभायात्रा का पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
जिसमें माली सैनी समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।