बीकानेर,08 दिसम्बर। मंत्रिमंडल में नया पद मिलने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला को अपने घर में ही करना पड़ा विरोध का सामना करना पड़ा बुधवार की सवेरे बीकानेर के पवन पुरी स्थित अपने निवास के बाहर शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे मदरसा पैराटीचर लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान पेरा टीचरों ने शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे आकर प्रदर्शन किया।
मदरसा पैरा टीचरों ने पिछले लंबे समय तक जयपुर मैं धरने पर चल रहे थे। डॉक्टर बी डी कल्ला पिछले लंबे समय के बाद बुधवार को बीकानेर पहुंचे। इस दौरान 2 दिन तक दी स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे बुधवार सवेरे जब अपने घर से निकल रहे थे तो बाहर ही धरना दे रहे मदरसा पैरा टीचर्स ने अपनी बात शिक्षा मंत्री के सामने रखी है ।मगर लंबे समय से मिल रहे आश्वासन के कारण पैरा टीचर नाराज थे और अपनी नाराजगी शिक्षा मंत्री को बताई तब उन्होंने पैरा टीचर्स को 14 तारीख को जयपुर में आकर बात करने को कही। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण शिक्षा मंत्री अपनी गाड़ी को छोड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ कर कार्यक्रम में रवाना हुए।