बीकानेर, 22 दिसम्बर। सिमरन सेवा संगत बीकानेर की ओर से 25 व 26 दिसम्बर को सार्दुल काॅलोनी केे गुरुद्वारा श्री गुरुनानक देव अरोड़वंश ट्रस्ट में 15 वां महान सिमरन व गुरुमत समागम होगा। दोनों दिनांें गुरु ग्रंथ साहब के पाठ, कीर्तन और लंगर का आयोजन होगा।आयोजन से जुड़े सरदार हरविंद्र सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को सुबह व शाम सिमरन, कीर्तन दरबार, भोग व लंगर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक कीर्तन दरबार, उसके बाद भोग व लंगर, शाम पांच से आठ बजे तक कीर्तन व उसके बाद भोग व लंगर का आयोजन होगा।