बीकानेर,11 दिसंबर । आईएमएफ जोन की राजस्थान स्टेट कमेटी और नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान चैप्टर आज शनिवार को इंटरनेशनल माउंटेन डे विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई । प्रातः म्यूजियम ग्राउंड में बने एडवेंचर पार्क में युवाओं को वॉल क्लाइंबिंग सहित अन्य विभिन्न गतिविधियां करवाई गई और युवाओं को पर्वतारोहण की और प्रोत्साहित करने का संदेश दिया ।
संस्थान सचिव आरके शर्मा ने बताया कि रोहिताश्वव बिस्सा द्वारा पर्वतारोहण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया । इस अवसर पर जयपुर के हेमंत शर्मा, अजमेर के नमन, जोधपुर के दिनेश व्यास, शिवम, उदयपुर के अनादि दत्त, सोमदत्त, हनु, नोएडा के कपल आशुतोष मिश्रा व दीपाली, रेणुकूट से शामिल कफल भूमिका व विनय सहित बीकानेर के परीक्षित, तारल्य, तन्मय ने जोश व उत्साह से बाधाएं पार की ।
रमाकांत व रमेश ने सहयोग किय । इसी क्रम में बीकानेर के एम एस कॉलेज सभागार में एवरेस्ट पर्वतारोही डॉ सुषमा ने विभिन्न अभियानों की स्लाइड का प्रदर्शन किया और व्याख्यान में पर्वतारोहण के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम के प्रारंभ में एमएस कॉलेज की सीमा व्यास वह मंजू बारठ ने सुषमा बिस्सा का स्वागत किया । सुषमा बिस्सा ने जिज्ञासु छात्राओं के प्रश्नों पर जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासा शांत की।
आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बीकानेर की अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा ने महाविद्यालय की छात्राओं व संकाय सदस्यों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बछेंद्री पाल व डॉ मगन बिस्सा के सहयोग से उन्होंने विभिन्न पर्वत शिखरों को फतह किया | कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा , समस्त संकाय सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रहे ।