अप्रतिम इवेंट्स के बैनर तले लता-रफ़ी के गानों की अनुकृति हुई
बीकानेर 28 दिसम्बर | अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर की तरफ से दो दिनों के कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे ऑडिटोरियम में लता-रफ़ी के गाए गानों को अपनी सुरमई आवाज में प्रस्तुत किया मुम्बई से आए गायक कलाकार इंदु ठाकुर और सचिन सुर्वे ने | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ए.डी.आर.एम. निर्मलकुमार शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य और विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एन.डी.रंगा, रामदेव अग्रवाल एवं इन्दीवर दुबे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया | सपनकुमार के लिखे भजन से गायक महेश कुमार खत्री ने वंदना प्रस्तुत की | बीकानेर के गायक कलाकारों- अहमद हारून कादरी-गोपा मंडल, नीरज स्वामी-दीपिका प्रजापत, हैप्पीसिंह-वैष्णवी श्रीमाली, शुभेंदु अग्निहोत्री-मोहिनी शर्मा, नरेन्द्र खत्री-गोपिका सोनी ने युगल गीतों की प्रस्तुतियां दी |
दूसरे दिन विपिन रावत एवं अन्य शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली स्वरूप प्रिया पारख एवं अयूब जोइया ने अपने स्वरों से गीतों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए | डॉ.शमीन्द्र सक्सेना, भारत प्रकाश श्रीमाली, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, पत्रकार डॉ.नासिर जैदी, के.के.सिंह, अरुण अग्रवाल, गरिमा तनेजा, साहिबा परवीन, पूनम मोदी और राजीव मित्तल ने अपने विचार रखे | कार्यक्रम का संचालन डॉ.करुणा भार्गव एवं देवेन्द्रसिंह ने किया | संस्था की तरफ से आभार मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने ज्ञापित किया ।