बीकानेर 20 दिसंबर । नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन, राजस्थान चैप्टर बीकानेर द्वारा रणकपुर में आयोजित रणकपुर जवाई बांध महोत्सव में हॉट एयर बैलूनिंग और पैरासेलिंग के रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए ।
संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में जहां पर्यटकों ने साहसी कार्यक्रमों में भाग लिया वही एसडीएम राजलक्ष्मी व एडीएम बिश्नोई सहित प्रशासन के लोगों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों को भी बैलूनिंग और पैरासेलिंग की । सुरक्षित व सफल आयोजन के बाद फाउंडेशन की टीम आज बीकानेर लौटी । डॉ सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में संस्थान के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा, प्रवीण स्वामी, मोहित, शक्ति, दीपक स्वामी, राजेश, मनीष पुरोहित ने सहयोग किया ।