जिला प्रभारी मंत्री श्री कटारिया मंगलवार को करेंगे विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास
बीकानेर, 19 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ होंगे। पहले दिन रविंद्र रंगमंच परिसर में विकास प्रदर्शनी ‘आपका विश्वास , हमारा प्रयास’ का शुभारंभ दोपहर एक बजे होगा।
वहीं कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया 21 दिसंबर को प्रदर्शनी का अवलोकन, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, जिले की नई वेबसाइट की लॉन्चिंग तथा जिला पर्यावरण नीति के शुभारंभ के साथ विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सेवा ही धर्म-सेवा ही कर्म के संकल्प के साथ आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ जिला स्तर पर किए गए कार्यों का चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
इससे पूर्व रविवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। मेहता ने सभी विभागों को समन्वय करते हुए समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा और नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने प्रदर्शनी स्थल का जायजा लिया।