बीकानेर,16 दिसंबर । कल से बीकानेर में आयोजित होने वाली 71वी राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बालक व बालिका वर्ग की बीकानेर की टीमों का चयन किया गया। जिला बास्केट बॉल संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि बालिका वर्ग में…
मानसी पारीक (कप्तान)
मोनिका (उप-कप्तान)
प्रेक्षा गहलोत
आयुषी लड्ढा
चेतना पारीक
जेबा रियाज़ भाटी
रिधी पारीक
संजू
प्रियंका कँवर
प्रगति बिश्नोई
अम्बिका शर्मा
दीक्षा धोनी का चयन हुआ है।
जबकि बालक वर्ग मे…
ऋषि गहलोत (कप्तान)
रणवीर सिंह भाटी (उप-कप्तान)
भूपेंद्र सिंह
मयंक जावा
निखिल पालीवाल
गगन नेगी
हर्ष लॉंगवानी
जय सिंह
हिमांशु चौधरी
प्रभात शर्मा
संजय लेघा
हेमंत पारीक का चयन हुआ तथा दोनों वर्गों की टीमों को किट व ट्रैकसूट वितरण किये। यह सभी प्रतिभागी 17 से 19 दिसंबर तक होने वाले प्रतियोगिता में बीकानेर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । सचिव राजेन्द्र सिंह शेखवात व जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।